Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रक ड्राइवर और खलासी पर फायरिंग करने वाला सुकरा सहित 6 गिरफ्तार, सुकरा पर है 11 प्राथमिकी दर्ज


धनबाद। विगत 30 दिसंबर 2024 को गोधर पेट्रोल पंप के पास अहले सुबह एक ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और खलासी नितीश कुमार पर फायरिंग करने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुकरा पर विभिन्न थाना में 11 प्राथमिकी दर्ज है।इसको लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि अपराधियों ने लुटपाट के नियत से गोली चलाकर दोनों को जख्मी कर दिया था। उक्त आलोक में केन्दुआडीह थाना काण्ड में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड के त्वरीत उद्भेदन हेतु एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 

अनुसंधान के क्रम में टीम ने काण्ड में शामिल गौतम भुईयां उर्फ भटुआ, राहुल मोदी उर्फ खेला, सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटु, कल्लु पासी, सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया एवं उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो जिन्दा गोली बरामद की है।डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त सुकरा उर्फ सुजीत राम के विरुद्ध केन्दुआडीह थाना में आठ व धनसार थाना में तीन एफआईआर दर्ज है।

वहीं छापामारी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, पुनि‌ सह केन्दुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन, केन्दुआडीह थाना के हसरत जमाल, धीरज कुमार मिश्र, संजय शर्मा तथा आरक्षी प्रभाकर तिवारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments