धनबाद। बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के मुख्य कार्यालय में स्काउट के जन्मदाता लॉर्ड स्टीफनसन स्मिथ वेडेन पावेल का 81 वां पुण्यतिथि मनाया गया। स्काउट के जन्मदाता वेडिंग पावेल का जीवन हमेशा दूसरों की सेवा एवं अनुशासन प्रिय रहा रहा है।
वेडेन पावेल को श्रद्धांजलि देते हुए बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित ने कहा कि स्काउट का जन्म ही अनुशासन के लिए हुआ था। जब लोग हथियार से लैस होकर किसी काम को नहीं कर पाते हैं उसे जगह पर स्काउट एंड गाइड के सदस्य अपनी सूझबूझ से अनुशासन के बल पर बड़े से बड़े काम को आसानी से कर गुजरते हैं। स्काउट लोगों के जीवन में आत्म बल अनुशासन प्रिय एवं सामूहिकता में जीना सिखाता है। जिसे जिया ही नहीं करके भी वेडेन पावेल ने दिखाया।
श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव ने कहा कि वेडेन पावेल हमारे बीच या हमारे देश में न होकर भी हमारे देश एवं हमारे बीच हमेशा उपस्थित रहते हैं क्योंकि लोग मर जरूर जाते हैं पर उनकी कीर्ति अमर रहती है ठीक उसी प्रकार का कार्य पावेल साहब ने किया। पूरे दुनिया को अनुशासन प्रिय, सामूहिकता, का संदेश दिया।
श्रद्धांजलि देने में मुख्य प्रबंधक मिथलेश कुमार, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, लेखाकार सुनील सिंन्हा, गाइड शिक्षिका रोशनी प्रवीण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments