Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोविन्दपुर प्रखण्ड कांग्रेस परिवार कि ओर से वृद्ध महिलाओं, वृद्ध बुजुर्गों, विधवा एवं विकलांगों के बीच सैकड़ों कम्बल वितरण किया गया


धनबाद।  गोविन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सिधाटांड़ एवं महुँआटांड़ गॉंव में गोविन्दपुर प्रखण्ड कांग्रेस परिवार कि ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष  रशीद रजा अंसारी  शामिल हुए तथा वृद्ध महिलाओं, वृद्ध बुजुर्गों, विधवा एवं विकलांगों के बिच सैकड़ों कम्बल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  संतोष सिंह ने कहा कि झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार है माननीय मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन कि अगुवाई में सरकार बहुत सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल में उतारने में सफल रही है इसलिए झारखण्ड कि जनता ने प्रचंड बहुमत से दुबारा इंडिया गठबंधन की सरकार को चुना है। 

उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष  मनोज कुमार हाड़ी ने कहा कि गोविन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं का समाधान कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में किया जा रहा है ठंड को देखते हुए विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज सिधाटांड़ एवं महुँआटांड़ गॉंव में भी वितरण किया गया है तथा समय समय पर सरकार कि योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। ऊक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रशीद रजा अंसारी, मनोज कुमार हाड़ी, अनिल साव, मोईन अंसारी, असद कलीम, गुलाम मुन्तका, अब्दुल कयुम काजी, आकिब जावेद, सुल्तान साह, नईम साह, आशिफ अंसारी, सद्दाम साह मनिर अंसारी आदि शामिल थे। 

           

Post a Comment

0 Comments