धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनी।जनता दरबार में निरसा के रांगामाटी से आयी सेविका ने उपायुक्त को बताया कि वहां की सीडीपीओ द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदनों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है। इस कारण लगभग 11 आवेदन लंबित है। मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित कराने का निर्देश दिया।राजगंज बाजार की एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2011 से वह अपना मकान बनाकर रह रही है। 5 वर्ष पूर्व उनके मकान के बगल में एक नया मकान बना है। उस नए मकान के सोखा का पानी उनके घर में घुस रहा है। इसके कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको लेकर पड़ोसी को कई बार शिकायत की, परंतु इसका निराकरण ढूंढने के बजाय पड़ोसी उन्हें धमका रहा है।जनता दरबार में गोविंदपुर से आए लोगों ने उपायुक्त को जैप - 3 रोड, यशलोक नगर में स्थित एक शराब दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध किया। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि उक्त शराब दुकान में मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण वहां के निवासियों और वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जनता दरबार में जमाबंदी बंदोबस्ती रद्द करने, पेंशन नहीं मिलने, नाला निर्माण के संबंध में, रैयती जमीन पर अवैध कब्जा करने, भूमि की मापी हो जाने के बाद भी मापी प्रमाण पत्र नहीं दने, गोविंदपुर साहिबगंज रोड में बिना मुआवजा दिए जमीन का अधिग्रहण करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad
0 Comments