Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला ने झारखंड सरकार के विभिन्न योजनाओं को लेकर रेलवे हाॅस्पिटल काॅलोनी पम्पु तालाब में कैंप लगाया

 


धनबाद।  हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला के तत्वावधान में झारखंड सरकार के विभिन्न योजनाओं जैसे मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना,अबुआ स्वास्थ्य योजना, राशन कार्ड आदि योजनाओं को लेकर धनबाद प्रखण्ड अन्तर्गत रेलवे हाॅस्पिटल काॅलोनी पम्पु तालाब किनारे जिला अध्यक्ष  अजय हाड़ी के अध्यक्षता में कैंप लगाया गया। ऊक्त कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती बिजली देवी(समाजसेवी) एवं मनोज कुमार हाड़ी अध्यक्ष गोविन्दपुर प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी सह नेता हाड़ी समाज ने फीता काटकर किया। 

दोनों अतिथि ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत  निर्वाचित अध्यक्ष श अजय हाड़ी  चुनाव जीत कर आये हैं तब से लगातार अपने टीम जिला कमेटी के साथ मिलकर समाज को मजबूती से जोड़ने में सफलता पाई है तथा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को इस तरह का कैंप लगाकर समाज को लाभान्वित कर रही है यह ऐतिहासिक कदम है जो जिला कमेटी के द्वारा चलाया जा रहा है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी क्योंकि हमारा समाज अभी भी बहुत पिछड़ा है इसलिए इस तरह की लाभकारी योजनाओं से समाज के लोगों को लाभान्वित कर उसे मजबूत किया जा रहा है हम सभी झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे समाज की दशा और दिशा को देखते हुए उक्त योजनाओं से हमारे दलित समाज को लाभान्वित करने हेतु विशेष सहयोग प्रदान करें। 

जिला अध्यक्ष अजय हाड़ी ने कहा कि समाज ने हमको अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताया एवं अध्यक्ष पद से सुशोभित किया है मैं पूरे समाज को दिल से आभार  प्रकट करते हुए अपने कार्य में लग चुका हूं आज उसी कड़ी में झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर यह कैंप लगाया गया है जिसमें कुल- 376 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसका निष्पादन करने हेतु संबंधित विभाग को भेजा जायगा

 और इस तरह से पुरे जिले में हमारे हाड़ी समाज के लोग बसते हैं उन सभी जगह पर इस तरह का शिविर निरंतर लगाकर हमारे समाज के लोगो को लाभांवित करने का काम करेंगे तथा समाज के हर सुख-दुख में पुरा जिला कमिटी मजबूती से खड़ा रहेगी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से  कार्तिक हाड़ी, जिला सचिव निवास चंद्र मुखी, संगठन जिला सचिव प्रदीप कुमार हाड़ी, प्रेमचंद हाड़ी, संजय हाड़ी, शुकदेव हाड़ी, रिंकू कुमार हाड़ी,पाजू हाड़ी, गुड्डू हाड़ी, प्रमोद जी, रमेश हाड़ी, अजय हाड़ी, विककी हाड़ी, समेत सेकड़ों महिला पुरुषो ने सहयोग प्रदान किया। 

                            

Post a Comment

0 Comments