Dhanbad। झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज में बीसीसीएल क्षेत्र केंदुआडीह में पिछले कुछ दिनों से जारी जहरीली गैस रिसाव , केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) के रिसाव से प्रभावित परिवारों को रोजगार, सुरक्षा एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले। उन्होंने मौखिक एवं लिखित रूप से मामले की गंभीरता से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया। विधायक श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कहा कि धनबाद जिला कोयला उत्खनन वाला क्षेत्र है। पिछले दिनों धनबाद जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत बस्ती एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव से स्थानीय रैयत प्रभावित एवं कठिनाइयों में है .उन्होंने कहा कि जहरीली गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मृत्यु तथा दर्जनों लोग अस्पताल में इलाजरत हैं ।तथा वर्तमान में वहां की स्थिति गंभीर और भयावह होने के कारण रैयतों और परिवार के समक्ष निवास ,रोजगार और सुरक्षा को लेकर चिंतित है ।जो गंभीर प्रश्न बना हुआ है ।श्री सिन्हा ने कहा कि विदित हो कि उक्त संदर्भ में कोल प्रबंधन, स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा जहरीली गैस रिसाव की रोकथाम व उच्च स्तरीय जांच करते हुए वहां के रैयतों और पीड़ित परिवार को सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु बातचीत हुई है। परंतु आज तक इस और गंभीरता पूर्वक कार्य वह सुध नहीं ली जा पा रही है ।विधायक श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीय लोग अभी आंदोलनरत हैं। विधायक श्री सिन्हा ने जनहित में उक्त तथ्यों के आलोक में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे गैस रिसाव की रोकथाम हेतु राज्य सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की. रैयतों के रोजगार और सुरक्षा दिलाई जाने एवं पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिए जाने की जोरदार मांग की ।इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी विधायक श्री सिन्हा ने लिखित मांग पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता से अवगत कराए जाने पे विधायक श्री सिन्हा को आश्वस्त किया कि, इस पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
.jpg)
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments