धनबाद। शहीद श्यामल चक्रवर्ती शहादत दिवस 3 जनवरी ( आईएसएम आईआईटी पहला गेट) तैयारी को लेकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति ने एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी जी का आवासीय कार्यालय में एक बैठक किया ,बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बिंदा पासवान ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर स्मारक समिति के संरक्षक हरिप्रसाद पप्पू उपस्थित थे,बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 3 जनवरी 1991 को आतंकवादियों के द्वारा हीरापुर विनोद मार्केट स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया को लूटने का प्रयास किया गया था, उक्त समय उस बैंक में एक साधारण नागरिक श्यामल चक्रवर्ती जो अपना निजी काम के लिए बैंक गया हुआ था, उन्होंने अपनी जान के परवाह किए बगैर राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने के लिए आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए, और आतंकवादियों का नापाक इरादा को चकनाचूर कर दिया। उस डकैती कांड मे तत्कालीन एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा भी शहीद हुए थे, शाहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को केंद्रीय सरकार द्वारा अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था, लेकिन एक आम आदमी जो देश का संपत्ति बचाने के लिए शहीद हुए श्यामल चक्रवर्ती को अब तक ना तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा सम्मानित नहीं किया गया। हमलोग प्रत्येक वर्ष उनका सम्मान देने के लिए शाहिद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 जनवरी को शहादत दिवस मनाते है,बैठक में मुख्य रूप से सम्राट चौधरी, टुनटुन मुखर्जी, राणा चट्टराज, विश्वजीत राय, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, मोनू सिंह, प्रभु सिंह, भूषण महतो, नागेंद्र राय, करण पासवान, शुभम पासवान, संजय पासवान आदि लोग उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments