धनबाद। गया पूल जो कि इस वक्त जर्जर अवस्था में है इसकी मरम्मत की स्वीकृति मिल चुकी है 84 लाख के लागत से गया पूल का मरम्मत किया जाएगा, जिसके लिए बैंक मोड़ और श्रमिक चौक के बीच आवागमन को कुछ दिनों तक बाधित किया जाएगा। इसके लिए आने जाने वाले को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन खुशी की बात यह है की 1970 में मिली यह सौगात, नए सिरे से रिपेयर होगा। उक्त बातें समाजसेवी विजय झा ने गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर कहीं। पूल पर आज तक किसी भी तरह की लागत या खर्च मरम्मत के नाम पर नहीं किया गया। जिससे इसकी स्थिति इतनी जर्जर हो गई है की कभी भी घटना होने की संभावना बढ़ चुकी थी इसी को देखते हुए पूल के मरम्मत के लिए आवाज उठाई गई थी जिसको स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द से जल्द काम भी पूरा किया जाएगा क्योंकि अभी पूजा के कारण कुछ दिनों के लिए काम रोक दी गई है और उसके बाद पूर्णत काम को पूरा किया जाएगा जिससे किसी भी तरह की घटना होने से धनबाद के लोग बच सके।
0 Comments