Dhanbad: सिंफर के सभागार में आरोग्य भारती के तत्वाधान में "भारतीय जीवन पद्धति एवं आयुर्वेद का महत्व" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिंफर के निदेशक डॉक्टर ए के मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार सह आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव माननीय अशोक वाष्र्णेय ने अपने संबोधन में व्यक्ति के स्वस्थ जीवन शैली, विरुद्ध आहार पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए स्थानीय स्तर पर उपजा हुआ फल सब्जी का ही उपयोग करना लाभदायक होता है तथा मौसम के अनुसार उत्पन्न होने वाले फल सब्जी का उपयोग इस मौसम में ही करना चाहिए। विचार गोष्ठी में सिंफर के दर्जनों वैज्ञानिकों ने भाग लिया एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के प्रांत सचिव देवेंद्र नाथ तिवारी, प्रांत सह सचिव जय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, पर्यावरण प्रांत प्रमुख अरुण कुमार राय, जिला सह संयोजक पर्यावरण सुनील कुमार उरांव , सुनील कुमार सिंह जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Comments