धनबाद। राउंड टेबल 342 ओर रोटी बैंक युथ क्लब के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर स्टेशन परिसर पर 200 से अधिक गरीब,लाचार जरूरतमन्दों के बीच कम्बल, गरम कपड़ा,भोजन के साथ-साथ मिठाई एवं वितरण किया गया। आपको बता दे कि राउंड टेबल अनूप गोयल ओर उनकी पूरी टीम के सौजन्य से नव रात्रि 9 दिनों तक लागतार भोजन करवाया था,आज रोटी बैंक के साथ मिलकर इन ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया।सभी को राउंड टेबल के सदस्यों ने भोजन भी करवाया।रोटी बैंक युथ क्लब पिछले 7 साल इन जरूरतमंद लोगों भोजन कर रही है संस्था अध्यक्ष राव शेखर कहा की आप सभी को दिल से आभार जो आपने गरीब लाचार लोगों की दुःख दर्द एवं उनके जरूरतों को समझा और उनके लिए अपना कीमती समय निकाला।
धनबाद राउंड टेबल 342 से अनूप गोयल,पंकज गोयल,विनीत लोहारिवाल,पुनीत राजगरिया,यश आदित्य,मनीष लाला, चेतन तुलस्यान,अंकित दुधानी,ओर कमाल चौधरी रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य मुख्य रूप से सभी उपस्थित थे।
0 Comments