Dhanbad। भेलाटांड़ के रहने वाले बाबू सिंह के यहां शनिवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से आपा धापी मच गई। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था आंख की लपट और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोगों ने छत पर से और घर के आस-पास से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग लगी की घटना से घर में रखा फ्रिज पूरी तरह से जलकर खाक हो गया इसके साथ ही अलमीरा एवं अन्य जरूरी सामान जल गए। इस घटना में घर में कई कबूतर भी दम घुटने से काल के गाल में समा गए।
0 Comments