धनबाद (DHANBAD)। कोयलांचल धनबाद के व्यवसायियों को धमकी देकर पैसा वसूलने वाला गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का गैंगेस्टर प्रिंस खान अब ED के रडार पर है। भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस खान पर पहले इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस के बाद अब उसके ऊपर ECIR केस दर्ज की है। यही नहीं बहुत जल्द धनबाद के हर एक व्यक्ति से लूटे गए एक-एक पैसे और उसे निर्मित धनबाद और देश दुनिया में स्थित उसकी चल अचल संपत्तियों को जप्त भी किया जाएगा। गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद के बड़े-बड़े व्यापारियों के अलावे सामान्यकारोबारियों से भी इंटरनेट कॉल कर रंगदारी मांगी है।साथ ही दुबई से बैठकर धनबाद में बम उड़ाने की धमकी भी प्रिंस खान ने दी थी। वही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हर गैंगेस्टर प्रिंस खान के नाम से शर्मिंदा जरूर होगा।
क्योंकि इसने बड़े-बड़े व्यवसायियों सहित छोटे-मोटे रेडी- ठेला लगाने वालों को भी वसूली मांग कर धमकाया है।वहीं विनय कुमार सिंह ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि प्रिंस खान के इंटरनेशनल आतंकवादी समूह से संबंध होने के संभावना है। इसकी भी जांच की जाए, क्योंकि प्रिंस खान द्वारा धनबाद को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गई थी, वो आतंकियों की तर्ज पर ऑडियो वीडियो जारी कर धनबाद में कई वारदात की जिम्मेवारी ली थी..अब तक ऐसा कृत्य सिर्फ आतंकी समूह ही करता है..निसंदेह प्रिंस का संबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल नेटवर्क से हो सकता है..इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।
0 Comments