Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त, एसएसपी ने किया माननीय रक्षा मंत्री का स्वागत, हवाई अड्डे से रणधीर वर्मा स्टेडियम तक थी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था



एनएसजी कमांडो के अलावा भारी संख्या में था पुलिस बल

धनबाद।  रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में रांची से हेलिकॉप्टर द्वारा धनबाद हवाई अड्डा पहुंचे।हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।हवाई अड्डे से माननीय रक्षा मंत्री के कारकेड के साथ उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा स्टेडियम तक गए। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुनः धनबाद हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक माननीय रक्षा मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर तक गए और उन्हें विदाई दी।माननीय रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। माननीय रक्षा मंत्री के एनएसजी कमांडो के अलावा जिला प्रशासन ने हवाई अड्डे से रणधीर वर्मा स्टेडियम तक के रूट पर, रणधीर वर्मा स्टेडियम में, पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी। साथ ही एडवांस वार्निंग कार, पायलट कार, जैमर, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के छत पर सुरक्षाकर्मी, रूट लाइनिंग पर बैरिकेडिंग सहित प्रोटोकोल के अनुसार सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए थे।

हवाई अड्डे पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  प्रदीप कुमार शुक्ला, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, डीएसपी मुख्यालय  शंकर कामती, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री लव कुमार के अलावा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments