Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर "शक्ति सुपर सी" एवं "इंदिरा फेलोशिप" अभियान लांच किया


धनबाद। हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण को लेकर "शक्ति सुपर सी" एवं "इंदिरा फेलोशिप" अभियान में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि एक साल पहले, महिला राजनीति को केंद्र में रखकर हमने 'इंदिरा फेलोशिप' की शुरुआत की थी। आज यह पहल महिला नेतृत्व के एक सशक्त कारवां में बदल चुकी है।

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए बिना समाज में समानता और न्याय मुमकिन नहीं है। आधी आबादी, पूरा हक़ - हिस्सेदारी, कांग्रेस पार्टी की सोच और संकल्प का प्रतीक है। मैं एक बार फिर ज़मीनी स्तर पर काम करने की चाहत रखने वाली महिलाओं से 'शक्ति अभियान' से जुड़ने और महिला केंद्रित राजनीति का हिस्सा बनने का आह्वान करता हूँ।

'शक्ति अभियान' से जुड़कर महिलाएँ ब्लॉक स्तर पर सशक्त संगठनों का निर्माण कर रही हैं। उनको सीखने, आगे बढ़ने और बदलाव लाने का अवसर मिल रहा है। आप भी इस बदलाव का हिस्सा बनें और 'इंदिरा फेलोशिप' के माध्यम से 'शक्ति अभियान' से जुड़ेंने के लिए- www.shaktiabhiyan.in पर रजिस्टर करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित के युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर करुण नंदन पासवान, अभिनव तिवारी संगम, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन कुमार, शक्ति सुपर सी जिला संयोजक आशा खातून, प्रवक्ता अभिषेक सौरव, जिला महासचिव विक्की कुमार, सोनू यादव खुर्शीद अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष सुरज पासवान, महसचिव तबरेज खान, सकीना खातून,  किरण देवी, मीणा देवी, गीता देवी, तलब प्रवीण, सकीना खातून इत्यादि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments