Dhanbad। हिरापूर स्थित मास्टर पाडा मे सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति की बैठक समिति के चेयरमैन मनजीत सिंह के अध्यक्षता मे सम्पन्न की गई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले 10 वर्षो से लगातार सफल सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न किए गए। इस वर्ष 11वे वर्ष की विवाह समारोह 15 जनवरी 2024 को 101 जोड़ों का विवाह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउण्ड) हिरापूर धनबाद मे करवाने का निर्णय लिया गया है।
विवाह करने वाले जोडे के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म दिनांक 9 अक्टूबर से बेकार बांध पंडित डेकोरेटरस मे उपलब्ध रहेगी। विवाह कार्यक्रम मे सभी धर्मो के लडके एव लडकियो का विवाह की जाएगी।उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष लडकी की और 21 वर्ष लडके की होनी चाहिए। समिति ने जानकारी देते हुए बताया की यह विवाह बिल्कुल निशुल्क की जाती है किसी भी तरह की कोई देय राशी नही होती है।
आज की बैठक मे महासचिव भरत जी भगत उपाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद तिवारी दिलीप सिंह, विक्रम सिंह, तारकनाथ दास , सचिव संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक पडीत, शुशील कुमार- विशाल कुमार - नवीन गुप्ता - गणेश शर्मा विभूति शरन जी समीरन सरकार जी नीरज कुमार शाहा जीतेन्द्र मालाकार जी लल्लू साव उदय साव आदी ने भाग लिए। ।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments