Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर आयुक्त ने स्वीप कार्यक्रम के तहत दिवाली मेला के आयोजन को लेकर की बैठक, 26 एवं 27 अक्टूबर को गोल्फ ग्राउंड में दिवाली मेले में रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्ट्रीट का होगा आयोजन


धनबाद। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में स्वीप एक्टिविटी को लेकर समाहरणालय में बैठक की गई। जिसमें 26 एवं 27 अक्टूबर को गोल्फ ग्राउंड में दिवाली मेले को लेकर विस्तृत चर्चा कर सफल आयोजन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि यह आयोजन विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस दिवाली मेले में रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्ट्रीट, दीपावली की खरीददारी के साथ साथ अन्य कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 2 दिन तक चलने वाले इस मेले में शहरवासी के लिए निःशुल्क प्रवेश रखा गया है। इसका समय संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10 बजे निर्धारित किया गया है। 

स्वीप कोषांग का मुख्य लक्ष्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना। साथ ही मतदान के प्रति अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित कराना है 

स्वीप एक्टिविटी के तहत इन कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

 ●जैम स्ट्रीट 20.10.24 (लुबी सर्कुलर रोड)

●दिवाली महोत्सव 26.10.2024 (रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम, गोल्फ ग्राउंड)

●हाफ मैराथन विथ पुलिस 20.10.24 (न्यू कलेक्टरेट बिल्डिंग से ओल्ड कलेक्टरेट बिल्डिंग तक)

●मशाल जुलूस विथ कैंपस एंबेसडर एंड इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब 10.11.24 (रणधीर प्रसाद वर्मा चौक से लुबी सर्कुलर रोड)

●जैम स्ट्रीट/हैप्पी स्ट्रीट 10.11.24 (स्टील गेट से सरायढेला)

●मेगा इवेंट 12.11.24 (रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम, गोल्फ ग्राउंड)

●फ़ैशन शो 15.11.24 (न्यू टाउन हॉल)


●फूड फेस्टिवल 16.11.24 (रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम,गोल्फ ग्राउंड)


●ह्यूमन चैन 17.11.24 को निर्धारित की गई है। 


मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  सुनील कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त  शिखा कुमारी, डीपीएम जेएसएलपीएस  शैलेश रंजन व अन्य कर्मी मौजूद रहे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments