धनबाद। छात्रों के बौद्धिक स्तर में वृद्धि एवं विषय में पारंगत बनाने के लिए जी सी ई टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद अपने छात्रों के लिए कैश कोर्स शुरू करेगा। मंगलवार को हुए शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में विद्यालय के इस प्रस्ताव से अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतरीन एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कराना ही हमारा उद्देश्य है। आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्रों के अच्छे प्रदर्शन के लिए कैश कोर्स की शुरुआत हो रही है। इस कोर्स का उद्देश्य दसवीं व 12वीं कक्षा के पूरे पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति एवं बोर्ड परीक्षा के दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को उत्तर लेखन का अभ्यास कराना है। विगत् दिनों इस कोर्स को ध्यान में रखते हुए स्कूल में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों के सामने विस्तारपूर्वक छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव रखा। जिसपर अभिभावकों ने बेहद उत्साह के साथ अपनी सहमति प्रकट की। छात्रों में भी इस कोर्स को लेकर उत्साह नज़र आ रहा है ।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments