Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानदेय भुगतान नहीं होने से जिले के ऊर्जा मित्र हड़ताल पर,बिजली विभाग ने मेनडेज कर्मियों व लाइनमैन को मीटर रीडिंग में लगाया

 


Dhanbad। मानदेय भुगतान नहीं होने से जिले के ऊर्जा मित्र हड़ताल पर हैं। इससे धनबाद बिजली एरिया बोर्ड में बिजली मीटर रीडिंग तीन सप्ताह से प्रभावित है। धनबाद सर्किल में बिजली बिल नहीं बनने से ढाई लाख उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों ने झारखंड सरकार के अवर सचिव अविनाश कुमार को पत्र लिखकर मीटर रीडिंग कराने की मांग की है। इसके बाद बिजली विभाग के मेनडेज कर्मियों व लाइनमैन ने मीटर रीडिंग करना शुरू कर दिया है।


बिजली विभाग ने बुधवार से मेनडेज कर्मियों व लाइनमैन को मीटर रीडिंग में लगाया। इस पर अधीक्षण अभियंता  एसके कश्यप का कहना है कि बकाया राशि के लिए बिलिंग एजेंसी जिम्मेदार है। उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधी कोई परेशानी न हो इसके लिए विभागीय स्तर परबिलिंग किया जा रहा है। कर्मियों के मोर्चा संभालते ही ऊर्जा मित्र भी बैकफुट पर दिखने लगे हैं। जानकारी के अनुसार कुछ ऊर्जा मित्रों ने मीटर रीडिंग शुरू कर दी है। वैसे उर्जा मित्रांे की हड़ताल से मीटर रीडिंग प्रभावित हुई है। समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अवर सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया कि पुराने रीडिंग लेने वाले संवेदक ने ऊर्जा मित्रों को पेमेंट नहीं किया है। वर्तमान संवेदक में भी मानदेय भुगतान में देरी हो रही है। इन दोनों के चक्कर में समय पर ऊर्जा मित्र घर या कार्यालय कहीं नहीं रीडिंग ले रहे हैं। उपभोक्ताओं को अधिक बिल आने की िचंता सता रही है। तत्काल समस्या का समाधान किया जाए। जिला के उच्च अधिकारियों व बिलिंग रीडिंग लेने वाले संवेदक से ऑनलाइन बैठक कर उपभोक्ताओं को राहत देने कि कोशिश करें। इधर स्मार्ट मीटर की बिलिंग नहीं होने से उपभोक्ता पहले से चिंतित हैं।
LockIcon

Post a Comment

0 Comments