धनबाद। आज मंगलवार गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में “उपलब्धि” थीम के तहत विज्ञान, समाज अध्ययन, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, डांस समेत सभी विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुदीप ठाकुर तथा अभिभावकों के संग दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदनंतर सुंदर स्वागत नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक वर्किंग मॉडल तैयार कर सभी को अचंभित कर दिया। प्रदर्शनी के साथ-साथ आज अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया। अभिभावको, जीजीईएस के गणमान्य सदस्यों, सचिव एसपी सिंह तथा अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बच्चों के अथक मेहनत, शोध और रचनात्मक दृष्टि की प्रशंसा की। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप ठाकुर ने बच्चों के मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा शिक्षकों के सहयोग की सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का अवसर मिलता है। इन्हीं बच्चों में वैज्ञानिक, लेखक, अर्थशास्त्री इत्यादि बनने की संभावना छिपी रहती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments