Dhanbad। भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय टुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के नामांकन में शिरकत करने हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचे हैं. बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर भाजपाइयों ने रविंद्र राय का जोरदार स्वागत किया.इस बाबत पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार कोयलांचल की सभी सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.निश्चित रूप से सभी जगह कमल खिलेगा और 2014 में हमने झारखण्ड में बहुमत की सरकार बनाई थी इस बार 2024 के चुनाव में दो तिहाई की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि टुंडी विधानसभा से पार्टी ने युवा प्रत्याशी के रूप में विकास महतो को उम्मीदवार बनाया है. विकास महतो जिन्होंने अपने बल बुते पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता और अब टुंडी में कमल खिलाएंगे. इरफ़ान अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य विषय है कि राजनीति में ऐसे भी लोग हैं जिन्हे मर्यादा का ज्ञान नहीं है. जामताड़ा में उनकी शर्मनाक हार होगी यह तय है।

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments