धनबाद। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर नगर निगम के असहयोगात्मक रवैया के कारण लोकनायक स्मारक समिति में आक्रोश देखा जा रहा है। समिति का आरोप है कि 11 अक्टूबर को बैंक मोड़ जेपी चौक पर पहली बार नगर निगम के असहयोगात्मक रवैया के कारण बड़े ही मशक्कत के बाद जेपी जयंती के अवसर पर सांकेतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकनायक स्मारक समिति के सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि जेपी के प्रतिमा स्थापना काल से जे पी के कई कार्यक्रम लोकनायक स्मारक समिति द्वारा बैंक मोड जेपी चौक पर मनाया जाता रहा है। किंतु इस बार जेपी चौक को बड़े-बड़े विज्ञापन से इस प्रकार घेर दिया गया कि कार्यक्रम करने के लिए प्रतिमा के पास जाना काफी मुश्किल था ।काफी मशक्कत के बाद समिति के लोग प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। प्रतिमा स्थल पर नगर निगम द्वारा साफ सफाई करना था जो नहीं किया गया ।गंदगी का अंबार लगा था ।समिति के लोग स्वयं साफ सफाई कर किसी प्रकार कार्यक्रम किया ।
श्रीराय ने कहा कि नगर निगम समिति को विज्ञापन लगाने से रोकता है और वही दूसरे लोग उसी स्थान पर विज्ञापन लगाता है तो उसे पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं करती। नगर निगम के क्रियाकलाप पर लोकनायक स्मारक समिति अपनी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहां है की आवश्यकता पड़ा तो लोकनायक स्मारक समिति जेपी के प्रतिमा एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम के असहयोगात्मक रवैया के खिलाफ आंदोलन भी चला सकता है। जे पी छात्र युवाओं के पथ प्रदर्शक रहे ,जेपी भ्रष्टाचार एवं निरंकुश्ता के खिलाफ छात्र युवाओ को संगठित कर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया ऐसे व्यक्तित्व के कार्यक्रम में नगर निगम की भूमिका असहयोगात्मक है जो नींदनीय है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, महासचिव अरविंद सिंहा ,जय किशन, लाल वर्मा, अरुण कुमार राय ,राजीव रंजन उर्फ गोगो ,दिनेश आजाद, द्वारिका तिवारी ,अशोक बागी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments