Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवरात्र की महाष्टमी पर सेवा और समर्पण संस्था ने एसएनएमएमसीएच में कन्या पूजन किया



धनबाद | नवरात्र की महाष्टमी पर गुरुवार को एसएनएमएमसीएच में भी कन्या पूजन हुआ। यहां इलाज के लिए पहुंची बच्चियों के साथ अस्पताल आई नवजात कन्याओं का सेवा और समर्पण संस्था ने पूजन किया। नवजात अपने माता-पिता की गोद में ही सोई और खेलती रही। उन्हें टीका लगाया और पैर छूकर सबने आशीर्वाद लिया। उनका पूजन कर दान में चुनरी व श्रृंगार की सामग्री दी। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बच्चियों को माता रानी की चुनरी भेंट की। संस्था की अध्यक्ष काजल झा मित्रा ने बताया कि कुल 101 कन्याओं का पूजन किया गया। मौके अध्यक्ष काजल झा मित्रा, मनीषा सिंह समेत मीता दी, स्वाति दी, मिताली दी, रुमा दी, चैतली दी, शिप्रा दी शालिनी दी, पुष्पा जी रूबी जी, , अनिशा, पूजा जी सुजाता ,शिप्रा वर्मा ,सीमा जी ,मृदुला जी ,चैताली प्रणय ,शालिनी ,विमल ,सुरभी ,पूनम ,अनु .............आदि उपस्थित थी।




Post a Comment

0 Comments