Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने भारत को जानो प्रतियोगिता का किया आयोजन,कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान डिनोबिली स्कूल को मिला



धनबाद। भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा ने आईएसएम आई आई टी परिसर में भारत को जानो प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर आयोजन किया जिसमें धनबाद के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में कराई गई, एक वरिष्ठ वर्ग एवं दूसरी कनिष्ठ वर्ग के बच्चों के लिए। सभी बच्चों को भारत में होने वाली घटनाएं, संस्कृति एवं भारत के इतिहास के विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को भारत के विषय में संपूर्ण जानकारी देने का एक प्रयास है। यहां से दोनों वर्ग के बच्चे जीत कर प्रांत में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे ।वहां से जीत कर वह राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी ने मिलकर द्वीप प्रज्वलित किया तथा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता को पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर अध्यक्ष  सोमनाथ प्रूथी ने सबका अभिवादन किया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया।  योगेंद्र तुलस्यान ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि  प्रबोध पांडे जी, रजिस्ट्रार आई आई टी, आईएसएम ने ऐसे कार्यक्रम को और बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं बच्चों को यथासंभव सहयोग देने का वचन दोहराया। डॉक्टर सुनील कुमार आर एस एस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख ने बच्चों को विभिन्न उदाहरण देकर हर प्रकार की प्रतिभा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

आज की प्रतियोगिता का परिणाम – 

कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान डीनोबिली स्कूल, सीएमआरआई, द्वितीय स्थान - धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच और तृतीय स्थान - डॉ जे के सिन्हा मेमोरियल आई स ल स्कूल, धनबाद को मिला।

वरिष्ठ वर्ग में पहला स्थान - डी नोबिली स्कूल, सीएमआरआई , दूसरा स्थान माउंटफोर्ड एकेडमी, आमाघाटा एवं तृतीय स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को मिला।

आज की प्रतियोगिता का संचालन  किशन गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष एवं  पंकज कुमार, सचिव ने कराई एवं इसकी मतगणना श्रीमती साधना सूद एवं श्रीमती दीपा तुलस्यान ने किया। उपाध्यक्ष श्री सुदीप चक्रवर्ती जी, कोषाध्यक्ष श्री पवित्र तुलस्यान जी और कार्यक्रम संयोजक श्री नितिन हरोदिया ने मंच का संचालन किया। श्री संजय अग्रवाल जी, श्री बी बी दत्ता एवं श्री चेतन तुलस्यान जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं विजेता टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

शाखा की ओर से सभी के लिए सुबह की चाय नाश्ता एवं भोजन का प्रबंध भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments