धनबाद। धनबाद में विश्वस्तरीय शिक्षा- व्यवस्था को सर्व समाज हेतु सुलभ कराने के पुनीत उद्देश्य के साथ धनबाद के नवाडीह में “गणेश एवं गीता चैरिटेबल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट” द्वारा स्थापित जी० जी० सी० ई० टी० सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल,धनबाद ही नहीं अपितु झारखंड राज्य के बेहतरीन डे कम बोर्डिंग स्कूल में प्रमुखता से शुमार किया जाता है। अपनी उन्नत शिक्षण तकनीकी, विश्वस्तरीय शैक्षिक व्यवस्था एवं उत्कृष्ट अनुशासन के लिए प्रसिद्ध इस विद्यालय ने विगत् वर्षों में देश को अनेक श्रेष्ठ विद्यार्थी दिये हैं जो आज डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, एकाउंटेन्ट, खिलाड़ी, वकील के रूप में अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश की सेवा करते हुए राष्ट्र की उन्नति को दशा एवं दिशा प्रदान कर रहे हैं।
निरंतर अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था से समाज में शिक्षा की ज्योत को प्रगाढ़ करने वाले जी० जी० सी० ई० टी० सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल को आज शिक्षा जगत में अपनी अप्रतिम योगदान एवं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु “ एजुकेशन वर्ल्ड” संस्था द्वारा किए गये बेहतरीन विद्यालयों के सर्वे में झारखंड राज्य में द्वितीय एवं धनबाद जिले में सर्वश्रेष्ठ “ प्रथम” स्थान प्राप्त हुआ है। आज देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य श्री इन्द्रनाथ सिन्हा को यह सम्मान प्रदान किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका दिव्या गार्डी भी उपस्थित थीं।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि हेतु अपनी असीम शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि की यह विद्यालय अपनी उन्नत शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है। बेहतरीन आवासीय सुविधा, कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में बढ़ रहे यहाँ के छात्र भविष्य में विश्व में भारत के गौरव को अलंकृत करेंगे यह हमारा अटूट विश्वास है ।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments