धनबाद। धनबाद विधानसभा से लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर राज सिन्हा को मैदान में उतारा है ।जगह जगह पर जनता उनको अपना आशीर्वाद दे रही है और स्वागत कर रही है इसी क्रम में आज सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मॉर्निंग वाकरों की टीम ने जावेद खान की अध्यक्षता में धनबाद विधानसभा प्रत्याशी राज सिन्हा का फूल माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही केक खिलाकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी सुबह-सुबह लोगों का अभिवादन पा कर राज सिन्हा भी काफी खुश नजर आए और जनता के भरोसा पर खरा उतरने का वादा किया और कहा कि यह जो माला उन्होंने पहनाया है यह उनके विश्वास का माल है इसे कभी भी टूटने नहीं देंगे और धनबाद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरदम प्रयास करेगें मौके पर आनंद चौरसिया कमलेश कुमार राजेश कुमार मनोज सिंह जाकिर खान संजय शर्मा बुक्कू मालाकार आदि शामिल थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments