Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कन्या पूजन के बाद अब दिवाली पर सेवा और समर्पण के संस्थापक सदस्य 101 पैकेट अस्पताल बांटा


धनबाद। एसएनएमसीएच अस्पताल में सेवा और समर्पण के सदस्यों ने मिलकर दिवाली का जश्न मनाया। मरीज के अभिभावक और उनके बच्चों के साथ रंगोली बनाया, दीपक जलाया एव मिठाई के डिब्बे फुलझड़ी मोमबत्ती  दीया और खुशियां का वितरण का किया। कार्यक्रम को सफल करने के लिए मानवाधिकार मिशन का भी सहयोग मिला और मनीषा सिंह, चैताली तिवारी ,शिप्रा वर्मा, सुकृति वर्मा ,रेखा जी, प्रियंका जी गुड़िया जी ,सुरभि जी का और काजल झा का मुख्य योगदान था

Post a Comment

0 Comments