धनबाद: रेलवे स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क, न्यू स्टेशन कॉलोनी पुराना बाजार में तिब्बतियन रिफ्यूजी वूलन गारमेंट्स एग्जिबिशन कम सेल का शुभारंभ हुआ। प्रधान लोदेन शेरिंग ने बताया विगत 1982 से हम लगातार धनबाद के रेलवे स्टेशन के चिल्ड्रन पार्क में वूलन गारमेंट्स का मार्केट लगा कर धनबाद वासियों की सेवा करते आ रहे हैं।जिसमें हर वर्ष एग्जीबिशन में लगे स्टालों में वूलन की नवीनतम प्रोडक्ट्स बिल्कुल वाजिब दाम में उपलब्ध रहती है। आज तक कभी भी किसी ग्राहक से कोई शिकायत नहीं आई।कहा की भारत सरकार और धनबादवासियों का भरपूर सम्मान और प्यार हमें हमेशा मिला है जिसका हम सभी तिब्बतियन आभार व्यक्त करते हैं। संस्था के अध्यक्ष लोंदेन ने कहा इस बार एग्जीबिशन में आकर्षक विंडचीटर,खूबसूरत लेडीज शॉल, ब्लैंकेट,ब्लेजर गर्ल्स के लिए पांचू,जेंट्स पुलओवर, सेट, पैजामा,स्वैटशर्ट, लेडीज कार्डिगन और बहुत ही मुलायम और खूबसूरत दिखने वाला बच्चों के लिए गर्म सूट समेत अन्य गर्म कपड़े बहुत ही उचित मूल्य में उपलब्ध है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments