Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनवरी खातून को धनबाद से बसपा का टिकट मिलने पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया

  


धनबाद:बसपा सुप्रीमो सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  कुमारी मायावती ने धनबाद विधानसभा सीट से अनवरी खातुन को  बसपा प्रत्याशी घोषित किया। केन्दीय राज्य प्रभारी जी. सी.दिनकर एव रामबाबु चिरगइया से पार्टी सिंबल प्राप्त कर रांची से धनबाद आगमन पर बसपा प्रत्याशी अनवरी खातून को गुरुवार को केन्दुआ श्री लेखा सिनेमा हॉल के निकट समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही फूल मालों से लाद दिया व जमकर आतिशबाजी की। इससे होली और दिवाली का दृश्य बन गया था। सभी के बीच मिठाइयां बांटी गई। मौके पर बसपा प्रत्याशी अनवरी खातून ने कहा कि धनबाद में इस बार परिवर्तन होगा। कांग्रेस और भाजपा ने धनबाद को विकास के बदले विनाश किया है। दोनों पार्टियां यहां के संसाधन को लूटने का काम किया है, मैं जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगी, बंद पड़े कोलियरियों को पुनः चालू करवाऊंगी। उद्योग व कल कारखाने स्थापित कराऊंगी। 

धनबाद के युवाओं को धनबाद मे ही रोजगार की व्यवस्था होगी।लोग रोजगार के लिए अब पलायन नही करेंगे। प्रदेश सचिव गौतम कुमार ने कहा कि धनबाद विधान सभा में बसपा प्रत्याशी को सभी वर्गो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मौके पर प्रदेश सचिव गौतम कुमार, गजानन्द वर्णवाल, मुन्ना, मो.गुलाम समदानी,शमशाद अंसारी, चानू कुमारी, आरती चौहान कलामुदीन जसीम अंसारी गोल्डेन अंसारी मुमताज अंसारी उमा कुमारी के अलावे दर्जनो लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments