धनबाद। बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा घोषित करने की कैबिनेट के फैसले से बांग्ला भाषियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बांग्ला भाषा को उचित स्थान दिलाने में बांग्ला भाषियों का लंबे अरसे से संघर्ष चल रहा था। बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बंगाली भाषी काफी खुश और अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी खुशी में मिठाई भी बाटी गई। समिति के प्रदेश सभापति रीना मंडल ने पीएम मोदी जी का आभार व्यक्त हुए कहा बांग्ला भाषा हमारी मां की भाषा है इसलिए मां के आगमन पर बांग्ला भाषा को उचित सम्मान मिला। लंबे संघर्ष के बाद बंगला भाषा को उचित सम्मान मिला पर अधिकार से अभी भी वंचित है इसलिए लड़ाई जारी रहेगा। मोदी जी ने खुद एक्स पर पोस्ट किया कि "मुझे बहुत खुशी है की महान बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया, खासकर दुर्गा पूजा के शुभ अवसर के दौरान।बंगाली साहित्य ने बरसों से अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है।"मोदी जी के इस फैसले से बांग्ला समाज काफी खुश हैं। इससे रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मौजूद रहे आरती साह, लक्ष्मी मुखर्जी, ईशा मंडल, रोमा प्रसाद, सुनीता, इंदु ,शालिनी, रोशनी, अनंता ,सायमा, फिजा, संजय मंडल, मंजू मोइरा ,संजू महतो ,मेनका बाउरी ।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments