Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरबा पर झूमे आईआईटी आईएसएम के छात्र छात्राएं

 


Dhanbad। दुर्गा उत्सव पर चारों और उत्साह और उमंग का माहौल है गुरुवार की रात आईआईटी आईएसएम के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में गरबा कर कार्यक्रम का आनंद उठाया युवा नवरात्र के रंग में घंटे डूबे रहे गरबा की मस्ती देर रात तक चलती रही। मस्ती इस कदर चढ़ी कि यहां मौजूद हर किसी का तन मन झूम उठा छात्र-छात्राओं के पांव खुद व खुद थिरक उठे   गीत संगीत का ऐसा दौर चला के सबके लिए यह कार्यक्रम यादगार बन गया। आईआईटी  जिमखाना क्लब में गरबा का आयोजन किया गया था  आईएसएम के छात्र पारंपरिक ड्रेस में गरबा खेलने पहुंचे। छात्रों ने कुर्ता पजामा और छात्राओं ने चनिया चोली पहन कर गरबा किया। इससे पहले माता की आरती की गई इसके बाद गरबा का शुभारंभ किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में आईएसएम  के छात्रों ने गरबा का भरपूर लुप्त  उठाया।

Post a Comment

0 Comments