Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में अलंकरण समारोह आयोजित,छात्र परिषद में विद्यार्थियों ने निष्ठा समर्पण निष्पक्षता के साथ कर्तव्यों का पालन करने की ली शपथ




धनबाद। जीजीपीएस धनबाद में शनिवार को वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदर स्वागत गीत तथा नृत्य से किया गया तदनंतर प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर ने नए स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात मंच पर चारों सदनों पवन, पानी, धरत,  आकाश के कप्तान, विद्यालय के हेड बॉय हेड गर्ल तथा नवगठित कार्यकारी समिति को बैज और सैसे से औपचारिक रूप से अलंकृत किया। तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने अपने प्रेरक भाषण के द्वारा छात्र परिषद को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पद के साथ स्वयं के प्रति तथा अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, दायित्व बोध तथा आत्मविश्वास विकसित होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गतिविधि समन्वयक श्रीमती सोमा मजूमदार, सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री शिव कुमार, खेल शिक्षक श्री राजीव सिन्हा के योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों के नाम :- राजू डांगुरिया (हेड बॉय) ब्यूटी घोष (हेड गर्ल) चारों सदनों के कप्तानो के नाम क्रमशः इस प्रकार है-  अंकित राज, फलक सिंह (पवन हाउस), सुमित मंडल, शालिनी राय (पानी हाउस), यशवीर कुमार शर्मा, पूजा मित्तल (धरत हाउस ), आयुष राज, आफरीन फिरदौस (आकाश हाउस), रमनदीप सिंह, तृष्णा दास स्पोर्ट्स कैप्टन, लक्षित बवेजा - कल्चरल कैप्टन, सिद्धि भाटिया -लिटरेरी कैप्टन चयनित हुए l इसके साथ ही चारों सदनों के चुने गए प्रीफेक्ट्स के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं अवनी सोनी, कृष कुमार सिंह, गुंजन कुमारी (पवन हाउस) कृष वर्मा, श्वेता कुमारी (पानी हाउस), आयुष कुमार, मुस्कान तबस्सुम (धरत हाउस), त्रिपुरारी राजवार, निशा कुमारी (आकाश हाउस )

Post a Comment

0 Comments