धनबाद। धनबाद थाना में पदस्थापित SI सोनू कुमार को DGP द्वारा बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर के रूप में सम्मानित किया गया। सोनू कुमार 2018 बीच के sub इंस्पेक्टर हैं ... पूर्व में धनबाद थाना क्षेत्र में हुए घटनाओं को तत्परता दिखाते हुए उद्वेदन किया था।
धनबाद। धनबाद थाना में पदस्थापित SI सोनू कुमार को DGP द्वारा बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर के रूप में सम्मानित किया गया। सोनू कुमार 2018 बीच के sub इंस्पेक्टर हैं ... पूर्व में धनबाद थाना क्षेत्र में हुए घटनाओं को तत्परता दिखाते हुए उद्वेदन किया था।
![]() |
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
.jpeg)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
0 Comments