धनबाद: जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को केन्दुआ नंबर चार में अजमेरी खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में आगामी विधान सभा निर्वाचन में धनबाद विधान सभा क्षेत्र से सर्वसम्मति से महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातून को राजद प्रत्याशी बनाए जाने की प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, झारखण्ड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मांग की गई । बैठक में शवाना प्रवीण ने कहा कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र में विगत कई चुनाव में राजद प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन किये दो दो बार पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र से राजद का स्वाभाविक दावा बनता है । उन्होंने कहा कि अनवरी खातून प्रत्याशी बनाई गई तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी । सभी लोग एकजुट होकर जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अनवरी खातून ही धनबाद विधानसभा की दिशा दशा बदलने के लिए योग्य कर्मठ और उपयुक्त उम्मीदवार है । विगत कई वर्षो से अनवरी खातून शिक्षा स्वास्थ्य पेय जल सङक ,सफाई विस्थापन जैसे कई स्थानीय जन समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव मो. गुलाम समदानी ने कहा कि धनबाद विधान सभा से महिला के साथ साथ अल्पसंख्यक प्रत्याशी से क्षेत्र में सर्वांगिण विकास का सपना साकार होगा। मौके पर महिला राजद जिलाध्यक्ष जनवरी खातून ने कहा कि मौका मिला तो जन आकांक्षा पर खरे उतरूंगी । बैठक में मुख्य रूप से जमीला खातुन,नजीर अंसारी, उमा कुमारी, सुल्ताना बेगम, पिंकी पासवान, रेहाना खातुन, नईम शाह, नासरीन अनवर जर्रा सकीना खातुन, इबरार अंसारी, नुरैशा जुलेखा, शबनम प्रवीण ईशु नसीमा खातुन, मैमुन निशा, शाहिदा खातुन, आसमा गुड्डन, अंसारी साबिया के अलावे दर्जनो लोग मौजुद थे ।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments