Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नया बाजार में सोमवार की शाम अरशद आलम उर्फ़ बाबला को सरेआम अपराधी गोली मार कर हुए फरार


Dhanbad।  शहर के बैंक मोड़ थान अंतर्गत नया बाजार में अपराधियों ने सोमवार की शाम  अरशद आलम उर्फ़ बाबला को सरेआम गोली मार कर फरार हो गए। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोगो ने घायल अरशद आलम उर्फ़ बाबला को आननफानन में जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्शिंग होम में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफेर कर दिया।

यह है घटना : नया बाजार निवासी अरशद आलम रोजाना की भाँती सोमवार की शाम अपनी गाडी पर सवार हो कर नया बाजार पहुंचे जहाँ उसने एक गली में गाड़ी पार्क किया इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल से उन्हें गोली मार दी जिसके बाद वह गिर पड़े इस दौरान अपरादि पिस्तौल घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गए। लोगों की मदद से अरशद आलम को एक निजी नर्शिंग होम में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया पिस्टल : गोलीबारी की सुचना पर डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी नया बाजार घटना स्थल पर पहुंचे। जहाँ वारदात स्थल का निरिक्षण किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद हुई है,जिसे पुलिस अपने साथ ले गयी।

Post a Comment

0 Comments