Hot Posts

6/recent/ticker-posts

13 नवम्बर को जंतर-मतर, दिल्ली केन्द्रीय पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन में धरना देंगे

 


धनबाद। NCCPA (नेशनल को ऑडिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन  के आह‌वान पर देश भर में क्रमबद्ध  आंदोलन चलाया जा रहा है।13 सितंबर को मंडलीय स्तर पर घरना का आयोजन किया गया । इसमें हमारा एसोसिएशन AIPRPA भी मंडलीय अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना दिया। 13 सितम्बर को हो है ई मेल के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री सहित वित्त रेल संचार मंत्री को मांग पत्र भेजा गया था। 25 सितम्बर को राज्य सत्तरीय धरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर AIPRPA धनबाद भी मंडलीय कार्यालय के सामने धरना दिया। आंदोलन के चौथ चरण में स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा जायगा। आदोलन के अंतिम चरण 13 नवम्बर को जंतर-मतर, दिल्ली केन्द्रीय पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन पर धरना देंगे। इस धरना में AIPRPA धनबाद का नेतृत्व  जे.पी. झा तथा रामनरेश प्रसाद करेंगे। हमारी मुख्य मांगें देंगे।

1. पुरानी पेंशन योजना की पुनर्बहाली

2. नई पेंशन योजना के पैसनर्स को ओ.पी. एस में लाना


  3 रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को कोरोना काल से पूर्व मिले यात्रा सुविधा को पुनः बहाल करना

4. आठवें वेतन आयोग का गठन करना

5. 18 महीने का रुका हुआ महंगाई भत्ता/राहत को अविलंब जारी करना ।

6. सी जी एच एस के empanelled हॉस्पीटल में कैशलेस उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करना

7. बैंक / बीएसएनएल के पेंशनर्स का अपडेशन करना

8. १. पेंशन के कम्युटेशन अबकि को 15 साल से 12 साल करना

३० जून एवं 31 दिसम्बर के रिटायरमेंट को वेतन वृद्धि की मंजूरी देना ।

Post a Comment

0 Comments