Dhanbad- टुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस नामांकन में उनके साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय, पूर्व सांसद पीएन सिंह मौजूद थे. नामांकन करने के बाद विकास महतो ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि टुंडी विकास के मामले में पिछड़ा है. पानी बिजली सड़क जैसे ज्वलंत मुद्दे के साथ पलायन, विस्थापन जैसे बड़े मुद्दे भी हैं।वर्तमान में विधायक रहे मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी के विकास के मुद्दे पर कोई काम नहीं किया. जनता इसी सोच के साथ अपना जनप्रतिनिधि चुनती है कि उनके क्षेत्र का विकास हो उन्हें सभी मुलभुत सुविधाएं मिल सके.उन्होंने कहा भाजपा ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है निश्चित तौर पर टुंडी की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और टुंडी में विकास महतो विकास को गति देने का काम करेंगे।
0 Comments