Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह भारत रत्न डा० अब्दुल कलाम की जयंती पर PLAN FOR BETTER DHANBAD VISION STATEMENT का करेगा आयोजन


धनबाद। मिशन एयरपोर्ट धनबाद द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मिशन एयरपोर्ट धनबाद  के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष की भांति मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की और से भारत रत्न डा० अब्दुल कलाम जी की जयंती पर *PLAN FOR BETTER DHANBAD VISION STATEMENT* के तहत  *जिद करे धनबाद बदले* की तर्ज पर *धनबाद में एयरपोर्ट बने जिससे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके*। इसी कड़ी में इस वर्ष भी कई स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। साथ ही साथ छात्रों एवं बच्चों को जागरूक कर धनबाद में स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जायेगा इस कार्यक्रम में अलग अलग थीम पर बच्चे अपनी प्रस्तुति करेंगे। धनबाद के विकास के लिए एक नई सोच के साथ विकास कार्यों को अंजाम देना होगा दुर्भाग्य यह है कि गया पुल का चौड़ीकरण जैसा कार्य भी कागजों में उलझ कर रह गया है। *राजीव शर्मा ने तमाम धनबादवासियों एवं तमाम सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं से इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी का आह्वान किया*। *एयरपोर्ट सिर्फ हवाईयात्रा के लिए नहीं अपितु इससे एक बड़ी इकोनॉमिक बदलाव की शुरुवात होती है, इससे शैक्षणिक संस्थानों के लिए बड़े फैकल्टी, मेडिकल टूरिज्म हेतु बड़े डॉक्टर्स* और साथ ही साथ *जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े तीर्थ स्थल समवेद शिखर जी* के लिए संपूर्ण विश्व के समाज के तीर्थयात्रियों के लिए आवागमन का रास्ता खुलता है,   शर्मा ने इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों से अपनी भागीदारी का आह्वान किया। सचिव अनिल जैन ने बताया कि निम्न कॉलेज और स्कूल के शिक्षक एवं छात्र शामिल होंगे और धनबाद में उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करते हुए उनमें सुधार के सुझाव देंगे। 

गुरुनानक कॉलेज

DY PATIL SCHOOL

DE NOBILI SINDRI

MOUNT CARMEL Digwadih

saint Xavier's bhaga

Mother Halima school

Guru Govind Singh school

DAV model school CFRI

DAV JAMADOBA

TATA DAV SIJUA

DAV PUBLIC SCHOOL Baniahir

DAV MOONIDIH

अपर्णा पब्लिक स्कूल इत्यादि शामिल होंगे। संगठन की उपाध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने धनबाद में विकास के लिए एयरपोर्ट के साथ साथ यहां की समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता में सभी से साथ देने की अपील की। इस कार्यक्रम में मदर हलीमा स्कूल के बच्चें नाटक मंचन करेंगे अब्दुल कलाम जी की जीवनी पर।इसमें सभी संस्थानों के लोग आदरणीय रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।हम गंदगी नही करेगें अभियान की शुरुआत करेंगे।5 संयुक्त परिवार बुजुर्ग मुखिया को सम्मानित भी किया जायेगा।सबसे जरूरी कदम धनबाद के सर्वांगीण विकास के लिए यहां के बच्चें क्या सपना देख रहे हैं की जानकारी हेतू।

PLAN FOR BETTER DHANBAD VISION STATEMENT की तहत बच्चें अपने विचार रखेंगे।शहर के वैज्ञानिक, वकील, कॉलेज के प्रोफेसर, व्यापारियों इत्यादि को अपने विचार रखने हेतु सादर आमन्त्रित किया गया है।

प्रेस वार्ता में आसिफ इकबाल, इमरान मलिक और अन्य सहयोगी उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments