धनबाद। आज मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने PLAN FOR BETTER DHANBAD VISION STATEMENT की तहत रेलवे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद, सेंट जेवियर्स स्कूल भागा, मदर हलीमा स्कूल, डी वाई पाटिल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डी ए वी जामाडोबा, डी ए वी मॉडल स्कूल डिगवाडीह, डी ए वी मूनीदीह, कार्मेल स्कूल दिगवाडीह , अर्पणा पब्लिक स्कूल, डी ए वी बनियाहिर, चिन्मया स्कूल बोकारो, पीके राय कालेज ने भाग लिया। रतन टाटा को याद करते हुए उन्होंने धनबाद के लिए, देश के लिए जो किया उसके लिए उन्हे नमन किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया और श्रृंधजली दी गई।अब्दुल कलाम को याद करते हुए उनकी जीवनी पर आधारित नाटक मंचन किया गया। बच्चों को मिसाइल मैन जैसे बनने के लिए प्रेरित किया। मैं बनूंगा मिसाइल मैन संयुक्त परिवार बुजुर्ग मुखिया हरी नारायण तिवारी को सम्मान दीया , उनको सम्मानित किया गया। एक परिवार जिसके 31 सदस्य हैं और उनका घर topchachi में हैं वो पुरे परिवार सहित आए। लोगों को संयुक्त परिवार से होने वाले फायदे की जानकारी दी।
सभी स्कूलों को ट्रॉफी दी गई। हम गंदगी नही करेगें का थैला दीया गया था। सर्टिफिकेट दीया गया। मौके पर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य अनिल कुमार जैन, पूजा रत्नाकर, आसिफ इकबाल, मिलन सिंह, चंद्रशेखर आजाद, दिपक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सोनिया जैन इत्यादि उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments