धनबाद: धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन (डीडीपीए) की पहली वार्षिक आम सभा (एजीएम) बैंक मोड़ स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में अतिथियों ओमप्रकाश अग्रवाल, भारत चावड़ा और अनिल गुप्ता का स्वागत संस्था के सदस्यों दिलीप, रंजन और उपेंद्र दास ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
बैठक के दौरान पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसमें बीते वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सदस्यों को आई-कार्ड और टी-शर्ट भी वितरित किए गए।सर्वसम्मति से बुला चंद्रा को पुनः अध्यक्ष, मुन्ना सिंह को सचिव और विश्वास कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया, जिन्हें माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। राम सिंह स्वेच्छा से सचिव पद त्याग कर संस्था के संरक्षक बने।
कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 'वेंगोल फोटो वीडियो एक्सपो' को सफल बनाने के लिए पोस्टर का अनावरण भी किया गया।
इस बैठक में धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 60 फोटोग्राफरों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से अजीत, मुन्ना, राजेश, शुभम, उमेश दास, मुकेश शाह, दीपक, संजीव, रंजन, श्रवण, अशोक, राकेश, तपन, अनिल जायसवाल, सोनू, गौरव, पंकज और अन्य सदस्य शामिल थे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments