Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10 वर्षों से भाजपा विधायक धनबाद विधानसभा के समस्याओं के निराकरण करने के बजाय मूकदर्शक व लापरवाह दिखे: अजय कुमार दुबे


धनबाद। धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने गोधर पेट्रोल पंप के सामने कुसुंडा-7 नं,खरिकाबाद,बगुला बस्ती,पूर्व सांसद स्व.ए.के राय जी के कार्यालय-पुराना बाजार,जोड़ाफाटक,चांदमारी न्यू क्वार्टर,पुटकी थाना मोड़ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क,पुटकी थाना मोड़ के पीछे स्वामी विवेकानंद नगर,ग्रामीण एकता-मंच गोपालीचक,करकेन्द एवं गजुवाटांड में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में मिल रही अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा हुई विचलित,धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है,चुनाव में निश्चित रूप से विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं। धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास के साथ-साथ धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में व्याप्त पानी की समस्या का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी। आगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास जगा है, झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों एवं महिलाओं किसानों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजना के साथ-साथ किसानों का ऋण माफ,बिजली बिल माफ सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया हैं,आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही दिसंबर माह से मईयां सम्मान योजना के तहत राज्य के सभी बहनों को इंडिया गठबंधन सरकार खटाखट ₹2500 रुपया देगी एवं राशन वितरण के तहत प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन दी जाएगी एवं राज्य के हर परिवार को 450 (साढे चार सौ) रुपया में गैस सिलेंडर, सभी परिवारों को हर महीने ₹1100 की 200 यूनिट बिजली मुफ्त,महंगे से मंहगे अस्पताल में 15 लाख रुपया का मुफ्त इलाज ₹2 लाख रुपये का अबुआ आवास,निशुल्क राशन,सभी परिवार के बच्चों को केजी क्लास से पीएचडी के साथ विदेश में पढ़ाई फ्री एवं बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ इंडिया गठबंधन,झारखंड सरकार ने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,लोग इंडिया गठबंधन के कार्यों से खुश एवं प्रभावित हैं,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के लोकप्रियता एवं क्षेत्र में जनताओं के द्वारा मिल रहे अपार समर्थन स्नेह और आशीर्वाद को देख भाजपा के लोग विचलित हो गए हैं,निश्चित रूप से इस बार धनबाद विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे को ऐतिहासिक जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं।आगे उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी हैं आगे उन्होंने कहा* कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी जगहों में पानी बिजली की घोर समस्याओं के साथ-साथ शहर के सभी जगह,मोहल्ले में जर्जर सड़क की समस्या से लोग बेहाल है,धनबाद विधानसभा में पानी एवं शहर के लगभग सभी मौहल्लों में जर्जर सड़क सहित ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने में धनबाद विधायक विफल रहें। विधानसभा के सभी क्षेत्र के लोग जहां पानी सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है वहीं 10 वर्षों से भाजपा विधायक धनबाद विधानसभा के समस्याओं के निराकरण करने के बजाय मूकदर्शक व लापरवाह दिखे,*आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में पानी की घोर समस्याएं हैं,धनबाद विधानसभा की जनता का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो पूरे विधानसभा में व्याप्त पानी की समस्याओं का निदान करके ही दम लूंगा। बबलू सिंह सिंह उदय तिवारी अजय पासवान लक्ष्मण तिवारी रामगोपाल भुवानिया मंटू दास बिट्टू सिंह अक्षयवर प्रसाद पप्पू पासवान बबलू दास मनोज हाडी भानु प्रताप चौधरी दीपक सिंह भगवान दास देवेंद्र पासवान सेवालाल सोनकर जयप्रकाश चौहान अनू पासवान हातिम अंसारी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments