धनबाद। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें पावन प्रकाश पर्व पर बुधवार को भव्य (शोभायात्रा )नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से निकली। फुलो से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान होकर उनके आगे पाँच प्यारे , पाँच निशान साहिब , विभिन्न बैंड, कीर्तनी शब्दी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स सिख इतिहास की गौरवशाली गाथा का प्रदर्शन करते चल रहे थे। नगर कीर्तन में भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी अमरोहा उत्तरप्रदेश के हैरतअंगेज करतब आकर्षण का केंद्र रहे, बाहों में बाज लिए निंहग सिंह ने सबका ध्यान खींचा ।यह भव्य नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बाटा मोड़ , देशबंधु, मातृसदन ,मारवाड़ी पट्टी , लक्ष्मणीय मोड , कतरास मोड , बस्ताकोला,धनसार ,जोड़ाफाटक, शक्तिमंदिर, गुरुनानक पूरा, पानी टंकी, बिरसा मोड होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा पहुँचा । इस अवसर पर जगह-जगह जुलूस का चाय नाश्ते के साथ स्वागत किया गया। कई जगहों पर सिख संगत ने जुलूस का स्वागत किया।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments