धनबाद। धनबाद शहर के अति व्यस्तम इलाका हीरापुर के एक अपार्टमेंट में एक बड़ा हादसा टल गया.दरअसल,रिबा टावर के एक फ्लैट में आयरन से गद्दा में आग पकड़ लिया था. जिसके बाद फ्लैट मालिक ने आग बुझाने के बाद गद्दा को बालकोनी में रखकर किसी कार्य से बाहर चले गए.इधर गद्दा में लगी आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी. परिणाम स्वरूप धुआँ पुरे फ्लैट में भर गया.थोड़ी देर के बाद फ्लैट मालिक पहुंचे, धुआँ भर जाने से अग्निश्मन विभाग को सुचना दी गई.साथ ही गद्दे में पानी डालकर सुलगती आग को पूरी तरह से बुझाया गया.हालांकि तबतक अग्निश्मन विभाग की टीम भी पहुंच गई.


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments