Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा ने बाल दिवस पर क्विज कंपटीशन कराकर बच्चों को किया पुरस्कृत

 



धनबाद। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा बाल दिवस पर समिति द्वारा ससंचालित स्कूल में बाल दिवस मनाया गया बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे गुब्बारा फुलाना ,चम्मच गोली रेस, पैर बॉध रेस एवं क्विज़ कॉम्पिटिशन करा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसमें विद्यालय की क़रीब 45 बच्चों ने भाग लिया ,सभी बच्चों के बीच फल बिस्कुट चॉकलेट आदि का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष शारदा बजाज, सचिव सुधा खेतान,निर्मला  तुलस्यान अरुणा भगानिया, अनीता मुकीम, प्रीति अग्रवाल, किरनअग्रवाल मोनिका अग्रवाल इत्यादि शामिल थी

Post a Comment

0 Comments