धनबाद। विधानसभा चुनाव 2024 को त्रुटि रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ली। ईवीएम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय कॉलेज के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने ईवीएम की बारीकियों से सभी को अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से मॉक पोल करने के तरीके, मॉक पोल डाटा डिलीट करने, मॉक पोल प्रमाण पत्र भरने, ईवीएम रिप्लेसमेंट प्रोटोकोल, ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने का प्रोटोकॉल आदि पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
हैंड्स ऑन ट्रेनिंग में सभी विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा मास्टर ट्रेनर श्री कुमार वंदन, श्री राज कुमार वर्मा, श्री संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad
-------------------


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments