धनबाद: रोड़ा बांध चेक पोस्ट पर एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया । जब सिंदरी मुख्य मार्ग पर लगभग 11:30 बजे अटल चौक से शहरपुरा रांगामाटी आईटीआई मोड के लिए जाने के क्रम में तेज रफ्तार स्कूटी रेल पुल के ऊपर अनियंत्रित हो गई। युवक ने बताया कि वह प्रशिक्षण के लिए झारखंड सरकार के स्किल इंडिया समीप बलियापुर आईटीआई में अध्ययन करने जा रहा था।स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर रेल पुल के ऊपर सड़क पर गिरने से घायल हो गया, मगर उसकी स्कूटी रेल पुल के साइड बैरियर से टकराते हुए रेलवे पटरी पर जा गिरी। युवक की पहचान चासनाला इंदिरा चौक समीप सुदामडीह स्टेशन मेहुल कुमार रजक पिता नरेश कुमार रजक उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी एवं गौशाला पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जानकारी में जुट गया । जानकारी पर पहुंचे परिजनों द्वारा युवक को प्रारंभिक इलाज के लिए चसनाला सी एच सी ले जाया गया।
पहले भी समाचार पत्रों द्वारा रेल पर बने ओवर ब्रिज के साइड बैरियर के बारे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। व्यस्ततम मार्ग पर रेल पुल पर बने साइड बैरियर की ऊंचाई 1 फीट से भी कम है। रेलवे पुल के ऊपर सिंदरी का मुख्य मार्ग गुजरता है। पुल से होकर प्रतिदिन छोटे – बड़े वाहन गुजरते हैं। बैरियर छोटे होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुल के ऊपर प्रतिदिन किसी न किसी अधिकारी की गाड़ी आती जाती रहती है, लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। क्या अधिकारी भी बड़ी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments