Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बैंक मोड़ रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी में अक्षय नवमी के साथ-साथ जगधात्री श्रद्धा के साथ मनाई गई






धनबाद | कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी के साथ-साथ जगधात्री पूजा मनी। बैंक मोड़ रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी आश्रम, हीरापुर माडा क्लब समेत कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर मां जगधात्री की पूजा की गई। भक्तों ने मां से सुख-समृद्धि का आशीष मांगा।  इस दौरान भक्तों ने मां जगद्धात्री के जयकारे  लगाए। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी प्रांगण में एक ही दिन में सप्तमी, अष्टमी व नवमी की मी पूजा हुई। सुबह 6 बजे पूजा आरंभ हुई जो  दोपहर 3 बजे तक चली। वर्द्धमान से आए पुजारी धनंजय भट्टाचार्य और उनके सहयोगी। सुमन ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। शारदा संघ के सदस्यों व अन्य भक्तों ने पूजा की। पूजा समाप्ति के बाद मां का भोग भक्तों के बीच वितरण किया गया। 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोग का प्रसाद ग्रहण किया। बैंक मोड़ में रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी की स्थापना साल 1939 में हुई थी। तभी से यहां प्रत्येक साल अक्षय नवमी को मां जगधात्री की पूजा लगातार होती आ रही है। पूजा को सफल बनाने में सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल चटर्जी, सचिव सुजीत मल्लिक व अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments