Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माडा क्लब हीरापुर में धूमधाम से हुई जगधात्री पूजा



धनबाद। श्री श्री जगधात्री पूजा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माडा क्लब हीरापुर धनबाद में किया गया। यहां लगातार 100 वें वर्ष पूजा का आयोजन माडा कर्मियों द्वारा किया गया। वर्ष 1925 में पहली बार यहां पूजा का आयोजन किया गया था तब से लगातार पूजा होती आ रही है। पूजा में माडा क्लब के आसपास सड़कों को आकर्षक रूप से विद्युत साज सज्जा की गई। पूजा के बाद मंटू व्यास द्वारा अपने टीम के माध्यम से जागरण की प्रस्तुति की गई जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। पूजा को सफल बनाने में बांकुड़ा के पंडित अपूर्वा कांति मुखर्जी के साथ-साथ धनबाद के पंडित  शशि शेखर दुबे, विनोद कुमार तिवारी पार्थो भट्टाचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे।  सहयोगी के तौर पर अजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार दुबे, वीर बहादुर सिंह, प्रदीप पांडे, दुर्गा शरण सिंह, संदीप शरण सहाय,अजय कुमार सिंह चंदन कुमार, प्रशांत कुमार चौरसिया, लालू तिवारी, विजय, रामप्रवेश शर्मा, मुन्ना तिवारी, रमेश महतो, संजय सिंह एवं समस्त माडा परिवार उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments