Anchor - केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखण्ड विधानसभा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एवं लोजपा R के केंद्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में धनबाद के करकेंद्र नेहरू पार्क में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इसी कड़ी में भूइंफोड़ मंदिर से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई. इस बाईक रैली में सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए.बाईक रैली भूइंफोड़ से प्रारम्भ होकर सरायढेला, रणधीर वर्मा चौक,बैंक मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल करकेंद नेहरू पार्क तक गई.इस दौरान राज सिन्हा ने कहा कि राज सिन्हा की पूरी तैयारी है और रोड शो उमड़ा यह जन सै लाब बता रहा है. धनबाद में विकास ही विकास करना ही प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि झारखण्ड को सुधारना है, इस झारखण्ड से भ्र्ष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है.राज सिन्हा के जीत के प्रति पूरी तरह से अश्वस्त रोड शो में शामिल पूर्व जिला अध्यक्ष हरी प्रकाश लाटा ने कहा कि इसे आप विजयी जुलूस भी मान सकते हैं।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments