धनबाद। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने आज गोविंदपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया तथा लोगों से वोट की अपील की।चंद्रदेव महतो जन संपर्क के दौरान छोटी छोटी सभाएं तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि तमाम प्रतिभाओं के बाद भी दुर्भाग्य ये है कि पिछले पच्चीस साल में पुरी तरह से सिंदरी बदहाल हो गया है ।स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल है। बेरोजगारी के मामले में यह क्षेत्र राज्य में अग्रणी बनते जा रहा है। गांव से नौजवान दिल्ली मुंबई मजदूरी करने जा रहे हैं। इन सब समस्याओं के हल के लिए हम चुनावी मैदान में हैं। हम विकल्प ले कर आ रहे हैं। सिंदरी के बेहतरी के लिए विकाश का मॉडल भाकपा माले और इंडिया गठबन्धन के पास है। लाल फिताशाही की खात्मा करेंगे तथा हर प्रखंड में समस्याओं के निपटारे के लिए जन सुनवाई केंद्र की स्थापना करेंगे। इस बार सिंदरी भाजपा के चंगुल से मुक्त होगा तथा भाकपा माले के नेतृत्व में मजदूरों किसानों की आवाज सदन में गूंजेगी।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments