धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति के द्वारा यूनियन क्लब में चिल्ड्रेन दिवस के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विशेष बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। पिकनिक की शुरुआत बच्चों ने पं0 जवाहर लाल नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमलोग हर वर्ष आज का दिन बहुत ही उल्लास पूर्वक मनाते हैं। जीवन ज्योति संस्थान के सचिव राजेश परकेरिया ने सभी को बताया कि हर वर्ष बाल दिवस पर विद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत काम करने वाले बच्चों के बीच दिवाली में बनाए गए दीपक, मोमबत्ती आदि के विक्रय की गई राशि का एक लाभांश उन्हें पारितोषिक के रूप में दिया जाता है जो आज हमने बच्चों के बीच गिफ्ट वाउचर के रूप में वितरित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर स्वावलंबन की धारणा को विकसित करना है। आज जीवन ज्योति के बच्चों के द्वारा यूनियन क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह एवं कोषाध्यक्ष राहुल नारंग को जीवन ज्योति के बच्चों के लिए यूनियन क्लब में पिकनिक के आयोजन करने हेतु अपने द्वारा निर्मित पेंटिंग्स एवं गिफ्ट हैम्पर देकर उनका आभार प्रकट किया। आज बच्चों ने पिकनिक में खूब धमाल मस्ती किया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। आज के कार्यक्रम में जीवन ज्योति के सचिव राजेश परकेरिया, जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास, मिनाक्षी खेमका, यूनियन क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह, राहुल नारंग एवं जीवन ज्योति विशेष विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments